SSC MTS Havaldar Syllabus 2024 In Hindi: एसएससी एमटीएस हवलदार सिलेबस एग्जाम पैटर्न पीडीएफ

WhatsApp Join Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

SSC MTS Havaldar Syllabus 2024 In Hindi: आप सभी को जानकारी होगी कि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 27 जून 2024 को SSC MTS And Havaldar New Syllabus को जारी कर दिया गया है। एमटीएस और हवलदार भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एसएससी एमटीएस हवलदार सिलेबस पीडीएफ आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके  अलावा इस आर्टिकल में हमने SSC MTS Havaldar Syllabus 2024 In Hindi की सही और सटीक लिखित जानकारी इस आर्टिकल में दी है। इसके साथ ही आप अपना समय बचाने के लिए नीचे दिए SSC MTS Syllabus PDF को डाउनलोड भी कर सकते हैं। एसएससी की अन्य भर्तियों के सिलेबस की ऑफिशियल और सटीक जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप और टेलीग्राम चैनल जॉइन कर सकते हैं।

हम आपको एसएससी एमटीएस और हवलदार न्यू सिलेबस एग्जाम पैटर्न के बारे में कुछ जानकारी देना चाहते हैं कि एसएससी एमटीएस और हवलदार न्यू सिलेबस एग्जाम पैटर्न के बारे में, एसएससी की यह परीक्षा 2 सत्र में होगी दोनों के पेपर एक ही दिन होंगे। दोनों सत्र के लिए 45-45 मिनट का समय दिया जाएगा। एक सत्र समाप्त होने के तुरन्त बाद सत्र सेकंड शुरू कर दिया जाएगा।


 

SSC MTS Havaldar Exam 2024 में पास होने के लिए अभ्यर्थियों को केटेगरी अनुसार Session-I और Session-II में न्यूनतम योग्यता अंक निर्धारित किए गए है। जिसके मुताबिक SSC MTS Minimum Passing Marks दोनों पेपर में जनरल (UR) केटेगरी के लिए 30%, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) एवं EWS के लिए 25%, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी सहित अन्य सभी केटेगरी के लिए 20% रखे गए हैं निर्धारित अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार ही आगे के चरणों में शामिल हो सकेंगे।

SSC MTS Havaldar Syllabus 2024 Highlight

Exam Organization Staff Selection Commission (SSC)
Name Of Exam MTS And Havaldar (Constable)
Mode Of Exam Online (CBT)
SSC MTS Havaldar Exam Date Oct/Nov 2024
No. Of Que. (Session-I) 40
No. Of Que. (Session-II) 50
Negative Marking Session-I No
Session-II 1 Mark
Category SSC Syllabus 2024-25

SSC MTS Havaldar Syllabus And Exam Pattern 2024 In Hindi

जैसे कि आप सभी अभ्यर्थियों को मालूम होगा कि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार के 8000 से ज्यादा रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। SSC MTS Exam Clear करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले आयोग द्वारा जारी किए गए सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को समझना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि एग्जाम पेपर पूरी तरह से सिलेबस के अंतर्गत दिए गए विषय और टॉपिक के आधार पर बनाया जाता है।

SSC MTS Syllabus 2024 और SSC Havaldar Syllabus 2024 को समझने के लिए आप ज्यादा से ज्यादा SSC MTS Havaldar Previous Year Paper हल कर सकते हैं जिससे कि आपके एग्जाम देते समय कोई भी परेशानी का सामना न करना पड़े इससे आपको एमटीएस की प्रत्येक परीक्षा में बार बार दोहराए जाने वाले विभिन्न विषयों के अति महत्त्वपूर्ण टॉपिक अपने आप समझ आ जाएंगे। यदि आपको यह समझ आ गया कि कौनसे सब्जेक्ट के कौन कौनसे ऐसे टॉपिक है जो बहुत ज्यादा इम्पोर्टटेंट है.

इसके बाद आपके लिए SSC MTS Exam 2024-25 की तैयारी करना बहुत आसान हो जाएगा। यदि आप एसएससी हवलदार सिलेबस एग्जाम पैटर्न एवं एमटीएस सिलेबस को समझे बिना तैयारी करते हैं तो इससे आप बेहतर तैयारी करके परीक्षा में अच्छा स्कोर नहीं बना सकेंगे। इसलिए हमेशा Competitive Exam Preparation की तैयारी सिलेबस को समझकर शुरू करें। SSC MTS Havaldar Syllabus PDF Download करने का सीधा लिंक नीचे दिया गया है।

SSC MTS Havaldar Exam Pattern 2024 In Hindi

एसएससी एमटीएस हवलदार एग्जाम 2024 के लिए सेशन फर्स्ट और सेशन सेकंड के लिए विस्तृत परीक्षा पैटर्न निम्नानुसार है।

SSC MTS Havaldar Paper 1 Exam Pattern

  • Exam Type: एसएससी एमटीएस हवलदार की प्रारंभिक परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ और ऑब्जेक्टिव प्रकार के होंगे।
  • Exam Mode: एसएससी एमटीएस और एसएससी हवलदार परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन कंप्युटर (CBT) के आधार पर कराया जाएगा।
  • Exam Duration: प्रारम्भिक परीक्षा में पेपर करने के लिए 45 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • No. Of Questions: एसएससी एमटीएस हवलदार परीक्षा के फर्स्ट सेशन का पेपर 40 प्रश्न का होगा, जिसके अंतर्गत पार्ट 1 मे न्यूमेरीकल और गणित एबीलीटी से 20 प्रश्न और पार्ट 2 में रीजनींग एबीलीटी और प्रॉब्लम सोलवींग विषय से 20 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • No. Of Marks: फर्स्ट पेपर कुल 120 अंकों का होगा। प्रत्येक सहित उत्तर के लिए 3 अंक दिए जायेंगे।
  • Paper Language: पहले पेपर में सभी प्रश्न हिन्दी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में होंगे, अभ्यर्थी अपनी सुविधानुसार भाषा का चयन कर सकते हैं।
  • SSC MTS Exam Negative Marking: सत्र-I में गलत उत्तर करने पर कोई नकारात्मक अंकन नहीं किया जाएगा।
  • SSC MTS Session 1 Exam Subject: एसएससी एमटीएस हवलदार के पहले सेशन में न्यूमेरीकल, गणित एबीलीटी, रीजनींग एबीलीटी और प्रॉब्लम सोलवींग विषय शामिल किए गए हैं।
  • SSC MTS Session-I & II Paper Passing Marks: पहले पेपर में पास होने के लिए जनरल केटेगरी को 30%, EWS और ओबीसी को 25% एवं अन्य सभी केटेगरी को 20% अंक प्राप्त करने आवश्यक है।

SSC MTS Havaldar Session 2 Exam Pattern

  • Exam Type: एसएससी एमटीएस हवलदार की मुख्य परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ और ऑब्जेक्टिव प्रकार के पूछे जाएंगे।
  • Exam Mode: एसएससी एमटीएस और एसएससी हवलदार परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन कंप्युटर (CBT) के आधार पर कराया जाएगा।
  • Exam Duration: पेपर करने के लिए 45 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • No. Of Questions: एसएससी एमटीएस हवलदार परीक्षा के सेकंड सेशन का पेपर 50 प्रश्न का होगा, जिसके अंतर्गत खंड 1 मे जनरल अवेयरनेस के 25 प्रश्न और खंड 2 में अंग्रेजी भाषा एवं समझ के 25 प्रश्न शामिल हैं।
  • No. Of Marks: सेकंड सेशन कुल 150 अंकों का होगा। प्रत्येक सहित उत्तर के लिए 3 अंक दिए जायेंगे।
  • Paper Language: सेकंड सेशन में सभी प्रश्न हिन्दी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में होंगे, अभ्यर्थी अपनी सुविधानुसार भाषा का चयन कर सकते हैं।
  • SSC MTS Exam Negative Marking: गलत उत्तर करने की स्थिति में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक का नकारात्मक अंकन किया जाएगा।
  • SSC MTS Session-II Exam Subject: एसएससी एमटीएस हवलदार के सेकंड सेशन में जनरल अवेयरनेस, सामान्य अंग्रेजी भाषा एवं समझ सम्बन्धित विषय शामिल किए गए हैं।
  • SSCMTS Havaldar Session-I & II Passing Marks: फर्स्ट और सेकंड दोनों पेपर में पास होने के लिए जनरल केटेगरी को न्यूनतम 30%, EWS और ओबीसी को 25% एवं अन्य सभी केटेगरी को 20% अंक प्राप्त करने होंगे।
See also  BA 2nd Year Admit Card 2024 (बीए एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करे) BA Admit Card यहां डाउनलोड करें।

एसएससी एमटीएस एग्जाम की संपूर्ण जानकारी

जेसा कि आप सभी को मालूम होगा कि एसएससी एमटीएस की कंप्यूटर आधारित परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी, जिसमें सत्र-I और सत्र-II शामिल हैं। दोनों सत्र की परीक्षा एक ही दिन होगी, अभ्यर्थियों को दोनों ही सत्र की परीक्षा में बैठना अनिवार्य है। उम्मीदवारों को सत्र-I पूरा करने के लिए 45 मिनट का समय दिया जाएगा, 45 मिनट पूरा होने पर, सत्र-I अपने आप बंद हो जाएगा। सत्र-I पूरा होने के तुरंत बाद, सत्र-II शुरू हो जाएगा। सत्र-II का पेपर भी 45 मिनट का होगा और 45 मिनट का समय पूरा होने के तुरंत बाद, सत्र-II भी समाप्त हो जाएगा। आपका संपूर्ण पेपर हो जाएगा

SSC MTS Havaldar Syllabus 2024 PDF Download In Hindi

सत्र 1 और सत्र 2 के लिए एसएससी एमटीएस हवलदार सिलेबस 2024 की विषय अनुसार सम्पूर्ण जानकारी यहां आसान और हिंदी भाषा मे दी गई है। जिससे आप इसके बारे में आसानी से समझ सके उम्मीदवार नीचे जाकर सारणी से SSC MTS SyllabusPDF Download भी कर सकते हैं।

SSC MTS Havaldar Session 1 Syllabus

1 संख्यात्मक और गणितीय क्षमता

  • पूर्णांक
  • पूर्ण संख्या
  • एलसीएम
  • एचसीएफ
  • दशमलव और अंश
  • संख्याओं के बीच संबंध
  • मौलिक अंकगणितीय संचालन
  • बोडमास
  • प्रतिशत
  • अनुपात और समानुपात
  • कार्य और समय
  • प्रत्यक्ष और व्युत्क्रम अनुपात
  • औसत
  • साधारण ब्याज
  • लाभ और हानि
  • छूट
  • बुनियादी ज्यामितीय आकृतियों का क्षेत्र और परिधि
  • दूरी और समय
  • रेखाएं और कोण
  • सरल रेखांकन
  • डेटा की व्याख्या
  • वर्ग और वर्गमूल इत्यादि।

2 तर्क क्षमता और समस्या समाधान

  • अल्फा-न्यूमेरिक सीरीज
  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • सादृश्य
  • निर्देशों का पालन
  • समानताएं और अंतर
  • जंबलिंग
  • समस्या समाधान
  • विश्लेषण
  • आरेखों पर आधारित गैर-मौखिक तर्क
  • आयु गणना
  • कैलेंडर और घड़ी इत्यादि।

SSC MTS Havaldar Session 2 Syllabus

1 जनरल अवेयरनेस

How To Download SSC MTS Havaldar Syllabus PDF 2024

  • Step: 1 सबसे पहले कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं और थ्री लाइन मेनू पर क्लिक करें।

How To Download SSC MTS Havaldar Syllabus

  • Step: 2 इसके बाद “For Candidates” विकल्प पर क्लिक करके Syllabus के ऑप्शन पर टैब करें।

Download SSC MTS Havaldar Syllabus PDF

  • Step: 3 अब एक नया पेज खुलेगा, यहां आपको अब तक जारी हुए SSC Syllabus PDF दिखेंगे। इनमे से आप SSC MTS 2024-25 पर क्लिक करके सिलेबस पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।
  • Step: 4 एसएससी एमटीएस सिलेबस और एग्जाम पैटर्न अधिसूचना डिटेल्स के साथ जारी किया गया है ऐसे में आप यहां से नोटिफिकेशन डाउनलोड करके भी अधिसूचना में एसएससी एमटीएस नया सिलेबस देख सकते हैं।
  • Step: 5 इसके लिए आपको होमपेज पर ‘Notice Board’ अनुभाग में जाकर “Notice of Multi-Tasking (Non-Technical) Staff and Havaldar (CBIC & CBN) Examination, 2024” पर क्लिक करें।

How To Download SSC MTS Havaldar Syllabus PDF

  • Step: 6 इतना करते ही आपको नोटिफिकेशन मिल जाएगा, इस अधिसूचना के 16 नंबर से 18 नंबर तक के पेज पर आप एसएससी एमटीएस हवलदार सीबीआईसी & सीबीएन नया सिलेबस चेक कर सकते हैं।

SSC MTS Havaldar Syllabus 2024 Download

SSC MTS Havaldar Syllabus PDF Download Click Here
SSC MTS Havaldar Apply Form Click Here
Official Website Click Here

 

SSC MTS Havaldar Syllabus 2024 PDF – FAQ’s

एसएससी एमटीएस सिलेबस 2024 डाउनलोड कैसे करें?

SSC MTS Syllabus Download करने के लिए आप कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, फिर होमपेज पर मेनूबार में For Candidates अनुभाग में सिलेबस के ऑप्शन पर टैब करके आप एसएससी एमटीएस के साथ अन्य सिलेबस भी डाउनलोड कर सकते हैं।

DkKhabar

देवेश सैनी dkkhabar.in वेबसाइट के संस्थापक और संपादक भी हैं। उन्होंने रोहिलखंड यूनिवर्सिटी से परास्नातक (M.sc) की पढ़ाई पूरी की है। 2019 से अपने यूट्यूब चैनल DK Study के माध्यम से रिजल्ट, एडमिट कार्ड, टाइम टेबल सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी साझा करते रहे हैं। उनके पास 4 साल से अधिक का अनुभव है।

1 thought on “SSC MTS Havaldar Syllabus 2024 In Hindi: एसएससी एमटीएस हवलदार सिलेबस एग्जाम पैटर्न पीडीएफ”

Leave a Comment