NREGA MIS Report Kaise Check Kare | मनरेगा रिपोर्ट देखें – जॉब कार्ड लिस्ट

By: DkKhabar

On: Tuesday, September 16, 2025 3:57 PM

NREGA MIS Repor
Google News
Follow Us
WhatsApp Join Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

NREGA MIS Report Kaise Check Kare:- आप सभी को यह जानना आवश्यक है कि हमारा नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में नाम है या नहीं तो अभी घर बैठे अपने NREGA MIS Report Kaise Check Kare कर सकते हो कि हमारा नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में नाम है या नहीं नाम नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में है तभी ही ऑफ नरेगा जॉब कार्ड कब फायदा ले सकती हो। नरेगा जॉब कार्ड की मदद से आप एक वर्ष में 100 दिन का रोजगार अब अपने गांव में ही पा सकते हो, तो किस तरीके से आप भी आप NREGA MIS Report Kaise Check Kare में नाम चेक करोगे आप NREGA MIS Report के बारे में हम पूरी जानकारी देने वाले हैं।

यह एक ऐसी योजना है जो ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गरीब व्यक्ति के लिए चलाई गई है नरेगा जॉब कार्ड से सभी परिवारों को बहुत लाभ मिला है। इसकी मदद से सभी को 1 साल में 100 दिन का रोजगार दिया जाता है और उनसे भी की मजदूरी को उनके सीधे खाते में भेज दिया जाता है। यदि आप भी अब अपना NREGA MIS Report Kaise Check Kare नाम चेक करना चाहते हो तो आप भी आप अपनी नरेगा जॉब कार्ड की नई लिस्ट में नाम चेक कर सकते हो।

NREGA MIS Repor
NREGA MIS Repor

NREGA योजना का संक्षिप्त विवरण

योजना का नामMGNREGA Job Card योजना
लेख का नामनरेगा एमआईएस रिपोर्ट
लॉन्च किया गयाग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार
MGNREGA का फूल फॉर्ममहात्मा गांधी नेशनल रूरल एम्प्लायमेंट गारन्टी
लाभार्थीदेश के गरीब लोग
श्रेणीसरकारी योजना
योजना का लाभगरीब लोगों को 100 दिन का रोजगार प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://nrega.nic.in/

NREGA Yojana का लाभ क्या है? जाने पूरी जानकारी 

दोस्तों आप इस योजना को मनरेगा के नाम से भी जानते हैं,  इसे महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना का नाम दिया गया है, इसमें सभी गरीब परिवारों को 100 दिन का रोजगार दिया जाता है, कुछ ऐसे व्यक्ति होते जिन्हें महीना महीना काम नहीं मिलता है, तो ऐसे में उन सभी को अब आपके ही गांव में 100 दिन का रोजगार सरकार द्वारा दिया जा रहा है। आपको अब रोजगार करने के लिए दूर जाने की भी आवश्यकता नहीं होगी और इसमें ज्यादा समय काम भी नहीं करना पड़ता है।

NREGA MIS Report Kaise Check Kare

यदि आप किसी भी राज्य का नरेगा कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो अब आप आसानी से यहां से किसी भी राज्य का नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं नीचे यहां पर आपको पूरी जानकारी दीजिए कि आपको किस प्रकार से ही अपना कार्ड डाउनलोड करना होगा

Financial Year :- कौन सी साल की nrega job card list देखनी है।
District :- जिस डिस्ट्रिक्ट की nrega job card list देखनी है वो सेलेक्ट करे।
Block :– जिस ब्लॉक की लिस्ट देखनी है वो सेलेक्ट करे।
Panchayat :- जिस पंचायत की लिस्ट देखनी है वो सेलेक्ट करे। और प्रोसीड पर क्लिक कर देना है। इस तरह से आप nrega job card list देख सकते है।

ANDAMAN AND NICOBARANDHRA PRADESH
ARUNACHAL PRADESHASSAM
BIHARCHANDIGARH
CHHATTISGARHDADRA & NAGAR HAVELI
DAMAN & DIUGOA
GUJARATHARYANA
HIMACHAL PRADESHJAMMU AND KASHMIR
JHARKHANDKARNATAKA
KERALALAKSHADWEEP
MADHYA PRADESHMAHARASHTRA
MANIPURMEGHALAYA
MIZORAMNAGALAND
ODISHAPONDICHERRY
PUNJABRAJASTHAN
SIKKIMTAMIL NADU
TRIPURAUTTAR PRADESH
UTTARAKHANDWEST BENGAL
TELANGANALADAKH

NREGA Job Card Documents Requirments

जैसा कि आप सभी को मालूम होना चाहिए कि nrega job card बनवाने के लिए कम से कम 18 साल की आयु होना अत्यंत आवश्यक है ।और nrega job card बनाने के लिए क्या क्या डाक्यूमेंट्स की जरूरत होती है उनकी लिस्ट नीचे दी गयी है।

  • राशन कार्ड होना चाहिए।
  • पास आधार कार्ड होना चाहिए।
  • पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए।
  • मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  • निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • आयु प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • आय प्रमाण पत्र होना चाहिए।

NREGA Job Card के लाभ क्या क्या है

NREGA Job Card के बहुत लाभ है। मैं आपको बताता हु की NREGA Job Card बनाने के क्या क्या फायदे मिलते है।

  • इसमें 100 दिन का रोजगार दिया जाता है
  • इस महिला और पुरुष दोनों काम कर सकते हैं
  • पीएम आवास योजना के तहत लेबर पेमेंट प्राप्त होना।
  • इसमें आपकी मजदूरी आपके खाते में भेज दी जाती है
  • डाक्यूमेंट्स के तौर जॉब कार्ड मिलेगा ।
  • काम मांगने पर आपको 15 दिनों के भीतर काम मिलेंगे ।
  • नरेगा जॉब के आधार पर भुगतान किया जायेगा ।
  • 2 सप्ताह में आपके खाते में पैसे आ जाते हैं

NREGA MIS Report Kaise Check Kare

आप मनरेगा श्रमिक ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करके आसानी से NREGA Job Card Number Sankhya देख सकते हैं। जॉब कार्ड संख्या देखने के लिए दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

  • सबसे पहलेआपको इसके अधिकारिक वेबसाइट पर आ जाना होगा | जिसका लिंक आपको निचे महत्वपूर्ण लिंक में मिल जायेगा,

  • आपको एक नया पेज दिखाई देगा Quick Access का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • यह आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे लेकिन इसमें से आपको Panchayat GP/PS/ZP Login के विकल्कोप पर क्लिक करना होगा,
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा, जो की कुछ इस प्रकार का होगा –
  • इसके बाद Gram panchayats के विकल्प को चुनना है फिर Generate Reports के विकल्प को सेलेक्ट करना होगा,

  • इसके बाद सभी राज्यों का नाम खुल जायेगा जिसमे अपने राज्य को चुनना होगा,
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा, जो की कुछ इस प्रकार का होगा –
  • इसके बाद आप जिस वर्ष का पेमेंट लिस्ट चेक करना चाहते है उस वर्ष को चुने फिर जिला , ब्लॉक , ग्राम पंचायत चुनकर Proceed के विकल्प पर क्लिक करना होगा,
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा, जो की कुछ इस प्रकार का होगा –
  • इसके बाद आपको R1. Job card/Registration सेक्शन में Job card/Employment Register के विकल्प होगा जिसे पर आपको क्लिक करना होगा,
  • इसके बाद आपके ग्राम पंचायत के जितने भी लोग मनरेगा में काम करने जाते है उनका जॉब कार्ड संख्या एवं नाम खुल जायेगा जिसमे आपको अपने जॉब कार्ड संख्या पर क्लिक करना होगा,
  • जॉब कार्ड संख्या पर क्लिक करें।
  • आप अपना जॉब कार्ड नंबर देख सकते हैं तथा आवेदन स्थिति जॉब कार्ड को डाउनलोड भी कर सकते हैं।

NREGA MIS Report Important Links

यहाँ पर मैं आपके साथ nrega mis report के कुछ जरुरी लिंक शेयर कर रहा हू। ये लिंक आपके बहुत काम के है। इस लिंक पर क्लिक करके आप डायरेक्ट nrega mis report चेक कर सकते है।

NREGAMIS Report
Official WebsiteVisit Here

NREGA MIS Report Helpline Number 011-23438014

ये भी पढ़े :-

NREGA MIS Report FAQ :-

प्रश्न :- NREGA MIS Report चेक करने की वेबसाइट कौनसी है ?

उत्तर :- www.nrega.nic.in

प्रश्न :- क्या हमें जॉब कार्ड बनाना चाहिए?

उत्तर :- जी हाँ , अगर आप जॉब कार्ड बनवाने के योग्य है तो आपको नरेगा जॉब कार्ड जरूर बनवाना चाहिए।

प्रश्न :- नरेगा के अंतर्गत काम करने वालो को मजदूरी कैसे मिलती है ?

उत्तर :- ठीकेदार मजदूरों की दैनिक हाजरी बना कर रिपोर्ट भेजता है और उसी रिपोर्ट के आधार पर लाभार्थी के बैंक खाते में राशि डाली जाती है।

DkKhabar

देवेश सैनी dkkhabar.in वेबसाइट के संस्थापक और संपादक भी हैं। उन्होंने रोहिलखंड यूनिवर्सिटी से परास्नातक (M.sc) की पढ़ाई पूरी की है। 2019 से अपने यूट्यूब चैनल DK Study के माध्यम से रिजल्ट, एडमिट कार्ड, टाइम टेबल सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी साझा करते रहे हैं। उनके पास 4 साल से अधिक का अनुभव है।
For Feedback - feedback@example.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment