
APAAR ID Registration 2025 Overview :-
लेख का प्रकार | Apaar ID Registration 2025 |
---|---|
द्वारा लॉन्च किया गया | भारत सरकार |
APAAR आईडी का पूरा नाम | Automated Permanent Academic Account Registry |
पहल के तहत | One Nation, One Student ID |
कौन आवेदन कर सकता है | Indian students who areabove 5 years old and enrol in recognised instituation. |
लाभार्थी के लिए | Students |
हेल्पलाइन नंबर | 18008893511 |
अप्लाई मोड | Online |
आधिकारिक वेबसाइट | apaar.education.gov.in |
APAAR ID Card क्या है? जाने पूरी जानकारी
APAAR ID Registration 2025 एक डिजिटल कार्ड है, जिसमें छात्रों की संपूर्ण शैक्षणिक जानकारी को स्टोर किया जाता है। यह जानकारी प्री-प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा तक की पूरी यात्रा को डिजिटल रूप में सहेज कर रखती है।
इस कार्ड में एक विशिष्ट पहचान संख्या (Unique ID Number) होती है, जिसे आधार कार्ड की तरह ही मान्यता प्राप्त है। यह कार्ड छात्रों की शैक्षणिक योग्यताओं, परिणामों, छात्रवृत्ति, पुरस्कार एवं अन्य उपलब्धियों का रिकॉर्ड रखता है।

इस APAAR ID Registration 2025 ऐसा पहचान पत्र है जो छात्रों के स्कूलसे लेकर उच्च शिक्षा तक तथा शिक्षा के बाद रोजगार प्राप्त करने तक की सभी रिकॉर्ड्स तथा सभी जानकारी एक जगह संग्रहित करने में मदद करता है। बाकी और भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख में आगे देखें। भारत सरकार के द्वारा उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है इसको वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी के अंतर्गत लाया गया है।
APAAR ID Card का उद्देश्य क्या हैं ?
इस पहल का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के डिजिटलीकरण को बढ़ावा देना तथा छात्रों को एक ऐसे प्लेटफार्म पर लाना है, जहाँ उनकी सभी शैक्षणिक जानकारी आसानी से उपलब्ध हो सके।
- शैक्षणिक रिकॉर्ड को एकीकृत करना: विद्यार्थी की संपूर्ण जानकारी एक ही डिजिटल प्लेटफार्म पर उपलब्ध कराना।
- सरल पहुँच: छात्रों के लिए उनकी डिग्री, परिणाम, स्कॉलरशिप आदि की जानकारी बस एक क्लिक पर उपलब्ध होगी।
- ट्रांसपेरेंसी तथा सुरक्षा: डेटा सुरक्षित रखा जाएगा और गलत इस्तेमाल की कोई संभावना नहीं होगी।
APAAR ID Card के फायदे :-
जैसे कि आप सभी जानते होंगे की अपार आईडी कार्ड के अनेकों लाभ है जो इस प्रकार है
- डिजिटल शैक्षिक पहचान :- यह कार्ड छात्रों को उनके सभी शैक्षिक दस्तावेज़ डिजिटल रूप से उपलब्ध कराता है। इससे छात्रों को कागजी दस्तावेज़ ले जाने की आवश्यकता समाप्त हो जाती है।
- शैक्षिक रिकॉर्ड्स का समेकन :- अपार आईडी में छात्रों के सभी शैक्षणिक रिकॉर्ड, जैसे स्कूल, कॉलेज, और ग्रेजुएशन से जुड़ी जानकारियां, एक ही स्थान पर संरक्षित रहतीहैं।
- सरकारी योजनाओं तक पहुंच :- अपार आईडी कार्ड का उपयोग सरकारी योजनाओं, छात्रवृत्तियों और अन्य लाभों को प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है।
- समय एवं संसाधनों की बचत :- छात्रों को अपने दस्तावेज़ों को बार-बार पुनः प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी।
- यूनिक 12 अंकों का नंबर :- यह यूनिक नंबर छात्रों को उनकी पहचान और रिकॉर्ड्स को सरलता से ट्रैक करने में मदद करता है।
- APAAR या EduLocker :- छात्रों के लिए एक जीवन भर के लिए आईडी नंबर होगा जो उन्हें आज के समय मे अपनी शैक्षणिक प्रगति और अपलब्धियो को ट्रैक करने की अनुमित देगा ।
- इस अपार कार्ड आपके Result , Learing Outcomes , Achivements इत्यादि मतलब इन सभी कुछ इस अपार कार्ड मे दर्ज होगा जिसकी मदद से आप सभी अपना कोई काम जो कि पहले करने काफी समय लगता है वह अब कम समय मे हो जाएग ।
APAAR ID Card पात्रता मापदंड :-
APAAR ID कार्ड, जिसे “ऑटोमेटेड परमानेंट अकादमिक अकाउंट रिपॉजिटरी” भी कहा जाता है, भारत सरकार की एक डिजिटल पहल है जो छात्रों के शैक्षणिक रिकॉर्ड को एक ही प्लेटफॉर्म पर डिजिटल रूप से संग्रहीत करने की सुविधा प्रदान करता है।

हम आपको APAAR ID Registration 2025 के पात्रता के बारे में बताने वाले हैं की कौन-कौन अपार आईडी कार्ड के पात्र है तो हम आप सभी को बता दे की जो भारत देश मे रहने वाले और पढ़ने वाले हर एक छात्र और छात्रायें के लिए चाहे वह सरकारी विद्यालय और प्राइवेट विद्यालय मे पढ़ते है वह सभी अपार कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है वह भी घर बैठकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इसके ऑफिसियल वेबासइट पर जाकर बिल्कुल फ्री मे कोई भी आवेदन राशि नही देना होगा । APAAR ID Registration
APAAR ID Registration आवश्यक दस्तावेज :-
- आधार कार्ड
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर
- स्कूल या कॉलेज का रोल नंबर
- ईमेल आईडी
APAAR ID बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
APAAR ID Registration 2025 बनाने के लिए छात्रों के पास रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछे गए कुछ विवरण होने चाहिए। आवश्यक विवरणों की सूची इस प्रकार है। APAAR ID Registration
- UDISE+ यूनिक स्टूडेंट आइडेंटिफ़ायर (PEN)
- छात्र का नाम
- जन्म तिथि (DOB)
- लिंग
- मोबाइलनंबर
- माता का नाम
- पिता का नाम
- आधार के अनुसार नाम
- आधार संख्या।
अपार आईडी कार्ड के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
अगर आप भी APAAR ID Registration 2025 के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं तो आप इसके अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं जो इस प्रकार है

- सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपको Create Your APAAR का विकल्प मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- अब यहां पर आपकोStudent’s Aadhaar Number नंबर को दर्ज करना होगा और Next के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
- जहाँ आपको कुछ जरुरी जानकारी डालकर Submit करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने आपका अपार कार्ड खुलकर आ जायेगा।
- जिसे आप चेक & डाउनलोड कर सकते है।
Apaar ID Card Online Apply 2025 : Important link
For Apply | Click Here |
For Card Download | Click Here |
Join Us | WhatsApp || Telegram |
Official Website | Click Here |
How To Check, Download Apaar ID Card 2025 ?
- सबसे पहले आपको इसकी Official Website पर आना होगा .
- आपको होम-पेज पर लॉगिन पर क्लिक करना होगा ।
- अब अपना Moblie Number & Passoword की मदद से लॉगिन करना होगा ।
- यहां पर आपको अपको Profile Icon पर क्लिक करना होगा
- जिसके बाद आपके सामने आपका प्रोफाइल खुल जाएगा और
- अन्त में, आप यहां से आसानी से अपने अपार आई.डी कार्ड को चेक व डाउनलोड कर सकते है आदि।