NSKY Scholarship 2025: कक्षा 6 से लेकर यूजी/पीजी तक मिलेंगे 40,000 रूपये स्कॉलरशिप प्रतिवर्ष

WhatsApp Join Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

qqNSKY Scholarship 2025: जैसा कि आप सभी को मालूम होगा कि राज्य सरकार द्वारा श्रमिक कल्याण छात्रवृति हेतु आवेदन आमंत्रित करने के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। श्रम और ईएसआई विभाग राज्य सरकार द्वारा निर्माण श्रमिक कल्याण योजना में एसटी, एससी, ओबीसी, एसईबीसी, जनरल और ईबीसी श्रेणियों के छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए वित्तीय सहायता दी जा रही है। इस योजना में कक्षा 6 से लेकर बीएड नर्सिंग और MBC एवं एमबीए तक के स्टूडेंट्स को न्यूनतम 2000 रूपये से 40000 रूपये तक की छात्रवृति दी जाएगी। NSKY Scheme के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 जुलाई 2025 से शुरू की गई है।

इस योजना में कक्षा 6 से डिग्री डिप्लोमा कोर्स तक के लिए कोई भी स्टूडेंट्स ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। स्टूडेंट्स को छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 30 सितंबर 2025 तक अप्लाई करना होगा। इस योजना का मुख्य उद्देश्य निर्माण श्रमिकों के बच्चों को उनकी पढ़ाई पूरी करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है। चयनित छात्रों को प्रति वर्ष अधिकतम 40,000 रूपये तक की एजुकेशन स्कॉलरशिप सहायता दी जाएगी। अब कोई भी विद्यार्थी जो कक्षा 6 से आगे की पढ़ाई कर रहे हैं तो बसे सभी इसके अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं.

NSKY Scholarship 2024
NSKY Scholarship 2025

NSKY Scholarship 2025 Highlight

Scheme OrganizationState Government Of Odisha
Name Of SchemeNSKY Scholarship
Apply ModeOnline
Last Date30 Sep 2025
StateOdisha
BenefitsRs.2000- 40,000/-
Beneficiary6th to Degree/Diploma
CategoryScholarship

NSKY Scholarship 2025 Objective

इस योजना का उद्देश्य ओडिशा भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड द्वारा चलाई जा रही निर्माण श्रमिक कल्याण योजना के तहत पात्र भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिकों को उनके बच्चों की शिक्षा जारी रखने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है।

NSKY Scholarship 2025 Features

  • वित्तीय सहायता ऐसे BOC लाभार्थी को दी जा रही है जिन्होंने बोर्ड के तहत पंजीकृत लाभार्थी के रूप में कम से कम 1 वर्ष पूरा कर लिया है।
  • यदि स्टूडेंट के माता-पिता दोनों ही पात्र पंजीकृत लाभार्थी हैं, तो बच्चे के संबंध में सहायता माता-पिता दोनों को अलग-अलग नहीं दी जाएगी।
  • छात्रवृति योजना के अंतर्गत वित्तीय सहायता कक्षा 6 से स्नातकोत्तर तक के छात्रों को दी जाएगी।
  • इस योजना में एक परिवार के अधिकतम 2 बच्चे छात्रवृति सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
  • 6वीं और 7वीं कक्षा के अंतर्गत इस योजना में केवल बालिकाओं को लाभ दिया जाएगा।
  • जबकि कक्षा 8वीं से स्नातकोत्तर तक के तहत इस योजना में लड़कियों और लड़कों दोनों को लाभ दिया जायेगा। लिए लागू है।
  • हालांकि, कक्षा 8वीं से स्नातकोत्तर तक की बालिकाओं को बोर्ड द्वारा सामान्य शैक्षिक सहायता के अलावा 20% अतिरिक्त आर्थिक लाभ दिया जायेगा।

NSKY Scholarship 2025 के लिए पात्रता 

यदि आप जानना चाहते हैं कौन-कौन आवेदन कर सकता है तो नीचे यहां पर आपको उसके बारे में जानकारी दी गई है कि कौन-कौन आवेदन कर पाएंगे.

  • NSKY छात्रवृत्ति योजना में अप्लाई करने के लिए आवेदक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • स्टूडेंट्स भारत के नागरिक होने के साथ ही ओडिशा के भी स्थानीय निवासी होने चाहिए।
  • अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त स्कूल, संस्थान या विश्वविद्यालय में कक्षा 6 से स्नातकोत्तर तक किसी भी एक क्लास में अध्ययनरत होने चाहिए।
  • अभ्यर्थी के माता पिता भवन या निर्माण श्रमिक का वार्ड होना चाहिए।
  • अभ्यर्थी सामान्य, अनुसूचित जनजाति (ST), अनुसूचित जाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (SEBC) और आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (EBC) में से किसी एक श्रेणी से होने चाहिए।
  • अभ्यर्थियों के शैक्षणिक सत्र में न्यूनतम 50% अथवा इससे अधिक उपस्थिति होना अनिवार्य है।
  • स्टूडेंट्स ने अपनी पिछली कक्षा उत्तीर्ण की हो।
  • आवेदकों के पास अप्लाई करते समय सभी जरूरी दस्तावेज होने चाहिए।

NSKY Scholarship 2025 के लाभ 

निर्माण श्रमिक कल्याण योजना स्कॉलरशिप 2025 के अंतर्गत शैक्षणिक योग्यता के आधार पर प्रतिवर्ष निम्नानुसार आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाएगा।

ParticularsEducational Assistance (in ₹ p.a.)
For Class 6 & 7 (to female children only)2,000
For Class 8 (to all children)2,000
For Class 9 (to all children)3,000
For Class 10 (to all children)4,000
Cash award to all children securing 90% or above in Class 1010,000
For Class 11 and 125,000
For B.A., B.Sc.,B.Com. and PG studies7,000
For B.Ed/ CT/Nursing training in government colleges10,000
For B.Tech./B.C.A/ M.B.A/ B.Arch./M.Arch./ M.Tech./ M.Sc./ B.Pharma./Hotel Management and catering services/Medical (includes allopathic, ayurvedic, and homeopathic) in government colleges only40,000

NSKY Scholarship 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेज 

निर्माण श्रमिक कल्याण योजना छात्रवृति के लिए स्टूडेंट्स के पास निक्नलिखित डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए:

  • छात्र का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • ओडिशा भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण (OB और OCWW) बोर्ड में पंजीकृत माता-पिता का आधार कार्ड
  • माता-पिता का भवन एवं अन्य निर्माण (BOC) आईडी कार्ड
  • माता-पिता के बैंक खाते की पासबुक की प्रति जिसमें बैंक शाखा का खाता नंबर और IFSC कोड हो (स्टूडेंट के माता-पिता BOC में पंजीकृत श्रमिक होने चाहिए)
  • छात्र का कॉलेज आईडी कार्ड
  • योग्यता परीक्षा की मार्कशीट/प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट आकार की फोटो
  • मोबाईल नंबर
  • इमेल आईडी
  • हस्ताक्षर इत्यादि।

NSKY Scholarship 2025 Ke Liye Online Apply Kaise Karen

  • Step 1: सबसे पहले नीचे दिए गए ‘Apply Now’ बटन पर क्लिक करें।
  • Step 2: इसके बाद ‘Register’ बटन पर क्लिक करके चेक बॉक्स पर टिक करें और ‘I Agree’ बटन पर क्लिक करें।
  • Step 3: पंजीकरण पूरा करने के लिए आवश्यक जानकारी ध्यानपूर्वक भर कर और OTP वेरीफिकेशन करते हुए पंजीकरण पूरा करें।
  • Step 4: सफल पंजीकरण के बाद, लॉगिन क्रेडेंशियल के साथ “Login” करें।
  • Step 6: स्कॉलरशिप फॉर्म में मांगी गई व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता विवरण और बैंक डिटेल्स ध्यानपूर्वक भरें फिर ‘Save’ बटन पर क्लिक करें।
  • Step 7: छात्रवृत्ति फॉर्म को सहेजने और आगे बढ़ने के लिए ‘Next’ विकल्प पर क्लिक करें।
  • Step 8: निर्माण श्रमिक कल्याण छात्रवृति योजना के फॉर्म में जरूरी दस्तावेज अपलोड करके आवेदन फॉर्म ‘Submit’ कर दें।

इस प्रकार आप आसानी से श्रमिक कल्याण छात्रवृति के लिए आवेदन कर सकते है।

NSKY Scholarship 2025 Apply Online

NSKY Scholarship Apply OnlineClick Here
How To Apply GuideClick Here
Telegram ChannelClick Here

निर्माण श्रमिक कल्याण छात्रवृति योजना में कितने रूपये मिलेंगे?

Nirman Shramik Kalyan Scholarship 2025 के अंतर्गत लाभार्थियों को कक्षा 6 से स्नातकोत्तर कोर्स पूरा होने तक रूपये 2000 से 40000 रूपये तक की वार्षिक छात्रवृति दी जाएगी।

निर्माण श्रमिक कल्याण छात्रवृति योजना में फॉर्म लगाने की लास्ट डेट क्या है?

Nirman Shramik Kalyan Yojana Scholarship के लिए अभ्यर्थी आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर 2025 तक अप्लाई कर सकते है।

DkKhabar

देवेश सैनी dkkhabar.in वेबसाइट के संस्थापक और संपादक भी हैं। उन्होंने रोहिलखंड यूनिवर्सिटी से परास्नातक (M.sc) की पढ़ाई पूरी की है। 2019 से अपने यूट्यूब चैनल DK Study के माध्यम से रिजल्ट, एडमिट कार्ड, टाइम टेबल सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी साझा करते रहे हैं। उनके पास 4 साल से अधिक का अनुभव है।

Leave a Comment